महाराजगंज, दिसम्बर 15 -- महराजगंज, निज संवाददाता। टीचर्स सेल्फ केयर टीम की जिला कार्यकारिणी द्वारा नगर के होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विकास खण्ड पनियरा के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, रामानन्द वर्मा, फरेन्दा से मार्कण्डेय यादव, नौतनवां से हरिद्वार चौधरी व निचलौल के मदरसा शिक्षक अनवार अहमद खान को टीएससीटी कन्यादान योजना के तहत प्रत्येक शिक्षक को 55000 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। चेक पाकर सभी शिक्षक बहुत खुश हुए और संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष विवेकानंद आर्य और टीएससीटी टीम को धन्यवाद दिया। शिक्षकों ने कहा कि विवेकानंद के मानवीय और वैज्ञानिक सोच से आज शिक्षक और शिक्षक के परिवार आर्थिक सहायता प्राप्त कर अपने कन्याओं की शादी का बोझ कुछ कम कर पा करवा रहे हैं। जिला आईटी सेल प्रभारी मो. अय्यूब अंसारी ने बताया कि अब तक 456 दिवंगत...