पीलीभीत, जून 15 -- 15 जून से शुरु हो रहे टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) के 64वें अलर्ट में जिले के चौथे दिवंगत शिक्षक के परिवार का सहयोग किया जाएगा। टीम के लोगों ने दिवंगत शिक्षक के आवास पर पहुंचकर स्थलीय सत्यापन करने के साथ आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर लिए। टीएससीटी उ.प्र. के बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं कार्मिकों की संस्था है, जो वैधानिक दिवंगत सदस्यों को विगत पांच वर्ष से आर्थिक सहायता प्रदान करती आ रही है। टीएससीटी के जिला मीडिया प्रभारी फुरकान हाशमी ने बताया कि अब तक संस्था उप्र के 336 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को 138 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है, जिसमें पीलीभीत के दिवंगत सदस्य अजय गुप्ता, कमलजीत सिंह व टीएससीटी के जिला संयोजक हरीश गंगवार के परिवारों को सहयोग कि...