चतरा, सितम्बर 11 -- चतरा, संवाददाता । पलामू के केदल गांव में तीन सितम्बर 2025 को टीएसपीसी नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ में दो जवानों की मौत टीएसपीसी संगठन की गोली से नहीं हुई है। पुलिस जवान संतन मेहता, सुनील राम और राहुल को पुलिस की आपसी दुश्मनी और गलती से एक जवान के द्वारा महज 20 फिट की दूरी से उसे मारा गया है। उक्त बातें टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के चतरा पलामू सीमांत जोनल कमेटी के सचिव रणविजय जी ने प्रेस बयान जारी कर कहा है। उसने कहा कि कॉमरेड शशिकांत जी और पलामू पुलिस में भीषण मुठभेड हुई और दो जवान शहीद हो गये वहीं एक घायल हो गया, जो चिंता और दु:ख की बात है। इस दु:ख की घड़ी में शहीद जवान के घर परिवार के हर दु:ख पर संगठन साथ है। उस रात जो जवान अभियान में गये थे उन सभी जवानों से निवेदन किया गया है, संतन और सुनील का हत्यारों को बेनकाब करें, ...