रांची, फरवरी 14 -- पिपरवार, संवाददाता। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के उत्तरी-दक्षिणी सीमांत क्षेत्र के सबजोनल कमांडर ऋषिकेश ने चुरी परियोजना में दिन-दहाड़े फायरिंग और प्रदीप साव को गोली मारने की घटना की जिम्मेदारी ली। वहीं अशोका परियोजना में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञप्ति में ऋषिकेश ने पिपरवार-खलारी कोयलांचल में कोयला कारोबारी, ट्रांसपोर्टर और ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिना संगठन से बातचीत किए काम करना स्वीकार नहीं है। ऐसा करने पर संगठन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि टीएसपीसी में गौतम नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। यदि मोबाइल नंबर 8409205977 से कोई व्यक्ति 'गौतम' के नाम से फोन करता है तो वह पूरी तरह फर्जी है। संगठन ने इसे लेकर सतर्क रहने ...