पलामू, सितम्बर 11 -- मेदिनीनगर/चतरा, हिटी। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव में तीन सितंबर की रात में टीएसपीसी उग्रवादियों और पुलिस की मुठभेड़ में दो जवानों की शहादत की निश्पक्ष जांच की मांग तेज होती जा रही है। अब टीएसपीसी के चतरा-पलामू सीमांत जोनल कमेटी के सचिव रणविजय जी ने प्रेस ब्यान जारी कहा है कि संगठन की गोली से दोनों पुलिस जवान की मौत नहीं हुई है। पुलिस जवान संतन मेहता, सुनील राम और रोहित कुमार को पुलिस की गोली लगी थी। आपसी दुश्मनी या गलती से एक पुलिस जवान ने महज 20 फीट की दूरी से उसे मारा गया है। टीएसपीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कॉमरेड शशिकांत जी और पलामू पुलिस में भीषण मुठभेड हुई और दो जवान शहीद हो गये और एक घायल हो गया, जो चिंता और दु:ख की बात है। इस दु:ख की घड़ी में शहीद जवान के घर परिवार के हर दु:ख पर स...