हजारीबाग, अप्रैल 25 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि बड़कागांव थाना क्षेत्र से पुलिस ने टीएसपीसी के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चरका पत्थर आंगो निवासी जितेन्द्र गंझू पिता स्व बलदेव गंझू के रूप में हुई है। इस संबंध में बड़कागांव थाना कांड संख्या 94/25 सीएलए एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस में गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया गया है कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- चरका पत्थर आंगो थाना बड़कागाव जिला हजारीबाग निवासी जितेन्द्र गंझू सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल से लेवी का पैसा वसूलने के लिए अपने घर से उरीमारी की ओर जाने के लिए निकला है, जो टीएसपीसी प्रतिबंधित संगठन के हार्ड कोर उग्रवादी प्रताप जी उर्फ दिवाकर गंझु से लगातार सम्पर्क में रहता है तथा उसके लिए लेवी वसूली करने तथा उनके जरुरत के सामानों को प...