रांची, नवम्बर 3 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची पुलिस ने ओरमांझी में भवन निर्माण कर रहे ठेकेदार से टीएसपीसी संगठन के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में बुढ़मू निवासी उमेश मुंडा उर्फ दिनेश मुंडा और नितेश मुंडा शामिल है। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने वसूली गई रंगदारी की राशि के अलावा मोबाइल व सिम कार्ड बरामद किए हैं। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पकड़े गए अपराधी टीएसपीसी संगठन से जुड़े हुए नहीं हैं। मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि ओरमांझी में धुमकुड़िया भवन का निर्माण किया जा रहा है। 16 अक्तूबर को भवन का निर्माण करा रहे ठेकेदार को एक व्यक्ति ने फोन किया। खुद को टीएसपीसी संगठन का बताया और 40 हजार रुपए रंगदारी की मांग की। धमकी दी कि अगर संगठन को मैने...