पलामू, दिसम्बर 27 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के नौडीहा थाना की पुलिस ने तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के नक्सलियों के घर पर शनिवार को इश्तिहार चिपकाया। नौडीहा थाना कांड संख्या 71/2021 और 18/2022 के अनुसंधानकर्ता के एसआई रोहित चौहान और उदय प्रसाद यादव ने तीनो नक्सलियों के घर पर इश्तिहार चिपकाया। कांड के प्राथमिक अभियुक्त सह टीएपीसी के जोनल कमांडर शशिकांत जी उर्फ उदेश उर्फ आरिफ के पिता हीरा सिंह के पलामू जिला अंतर्गत मनातू थाना के केदल गांव स्थित घर पर इश्तिहार चिपकाया गया। चतरा जिले के कुंडा थाना के लुपुगढ़ा गांव स्थित प्राथमिक अभियुक्त सह टीएसपीसी नक्सली उज्वल जी उर्फ हरिवंश गंझू के पिता सरगुली गंजू के घर पर भी इश्तिहार चिपकाया गया। तिसरा प्राथमिकी अभियुक्त निशांत जी उर्फ दारा सिंह उर्फ प्रशांत जी के पिता सुरेश प्रसाद याद...