रांची, नवम्बर 8 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी द्वारा कोयला कारोबारियों और कांटा बाबू को धमकी देने के बाद शनिवार की सुबह 10 बजे से खलारी प्रखंड में रोड सेल के तहत कोयला उठाव ठप हो गया। उठाव बंद होने से ट्रकों की आवाजाही रुक गई, जिससे क्षेत्र में खनन गतिविधियां बाधित हो गईं। उग्रवादी धमकी की सूचना के बाद खलारी पुलिस ने सभी कांटा घरों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी, इसके बावजूद कारोबारी काम शुरू नहीं कर पाए। पुलिस की ओर से सुरक्षा में कोई कमी न रखने के निर्देश दिए गए थे। खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी और इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो स्वयं विभिन्न कांटा घरों का निरीक्षण कर हालात का जायजा लेते रहे और मौके पर घंटों तक तैनात रहे। ज्ञात हो कि हाल ही में टीएसपीसी के दो गुटों ने अलग-अलग पर्चा जारी कर एक-दूसरे को फर्जी संगठन ब...