रांची, जून 2 -- रांची। वरीय संवाददाता रांची पुलिस लगातार उग्रवादियों और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत बुढ़मू पुलिस ने टीएसपीसी का एरिया कमांडर दिवाकर गंझू के दस्ते का सदस्य समेत दो को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को बुढ़मू और बड़कागांव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में एक उग्रवादी के पैर का इलाज कराने की गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी और थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी कर दो उग्रवादी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार उग्रवादियों में केरेडारी के सुमित लहरी और बुढ़मू के मनु सिंह उर्फ अभिमन्यु कुमार सिंह शामिल है। इन उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो गोली के अलावा पर्चा और एयरगन जब्त किए हैं। मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार...