चतरा, फरवरी 24 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा पुलिस को टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के विरूद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सेकंड सुप्रीमो 15 लाख का ईनामी आक्रमण गंझू को उसकी पत्नी निलम देवी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आक्रमण गंझू टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सेकंड सुप्रीमो था। उन्हें आक्रमण गंझू के अलावा रविंद्र गंझू उर्फ नेता जी उर्फ केजरीवाल के नाम से भी जाना जाता था। इसकी पुष्टि आक्रमण की मां रूक्मणि देवी ने की है। पुलिस पदाधिकारी भी दबी जुबान से इसकी पुष्टि कर रहे हैं। उसकी गिरफ्तारी तब हुई जब वह कुंभ स्नान कर वापस लावालौंग अपना घर लौट रहे थे। इसी दौरान प्रतापपुर और मनातु रोड से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को देर शाम में की है। आक्रमण मुख्य रूप से लावालौंग प्रखंड मुख्या...