चतरा, दिसम्बर 23 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। टीएसपीसी उग्रवादियों ने एक बार फिर लेवी के खातिर गिद्धौर प्रखंड के दुवारी गांव के समीप चल रहे रेलवे निर्माण कार्य को बंद करा दिया है। बताया जाता है कि रविवार रात को टीएसपीसी के आधा दर्जन उग्रवादी दुवारी गांव में चल रहे रेलवे निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे और वहां पहले मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए चेतावनी दी की काम को बिना बात किये नहीं करना है। जाते समय वहां पर संगठन का परचा भी छोड़ा और हवाई फायरिंग करते हुए निकल गये। घटना के बाद से रेलवे निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। वहीं गिद्धौर थाना में रेलवे निर्माण कार्य करा रहे इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंधक असैनिक अभिषेक सिन्हा ने आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि व्हाट्सएप कॉलिंग से उन्हें लगातार धमकी दी जा रही थी। इधर पुलिस का कहना है कि जांच पू...