जमशेदपुर, अगस्त 20 -- टीएसडीपीएल इम्पलाइज यूनियन के चुनाव को लेकर प्रबंधन ने सहमति जता दी है। मंगलवार को कंपनी प्रबंधन और यूनियन की वार्ता में यह फैसला हुआ कि यूनियन चुनाव समय पर कराया जाएगा। हालांकि, कमेटी मेंबरों की सीट बढ़ाने की मांग को प्रबंधन ने सख्ती से नकार दिया। यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय को चुनाव कराने के लिए अधिकृत कर दिया गया है। अब वे जल्द ही चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे और तिथि निर्धारण से लेकर पूरी प्रक्रिया की घोषणा करेंगे। मंगलवार को प्रबंधन-यूनियन के बीच घंटो चली वार्ता में प्रबंधन की ओर से आईआरएचआर प्रमुख करण लखानी तथा यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय मुख्य रूप से मौजूद थे। इनके अलावा कंपनी के अन्य पदाधिकारी और यूनियन टीम भी शामिल रही। गौरतलब है कि यूनियन का चुनाव 25 अप्रैल से लंबित है। सीट बंटवारे पर हुई जिच, राकेश्व...