जमशेदपुर, मई 6 -- टीएसडीपीएल की मान्यता प्राप्त टीएसपीडीएल इंप्लाइज यूनियन के पूर्व कोषाध्यक्ष केएस तिवारी को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। नई यूनियन को रजिस्ट्रेशन मिलने के बावजूद केएस तिवारी को यूनियन की सदस्यता नहीं मिली। जबकि स्थायी हुए 85 ठेका मजदूरों को यूनियन की सदस्यता मिल गई। यूनियन एवं कर्मचारियों के बीच इसको लेकर बहस शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि कैंटीन की सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाने के मामले में यूनियन के तत्कालीन कोषाध्यक्ष केएस तिवारी को प्रबंधन ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया था। इसके साथ ही उनकी यूनियन की सदस्यता भी समाप्त कर दी गई थी। हालांकि वे कानूनी लड़ाई जीतकर पुन: नौकरी में बहाल हो गए। लेकिन यूनियन की सदस्यता उन्हें नहीं दी गई। वे इस मुद्दे को लेकर भी कानूनी लड़ाई लड़ते रहे। इस बीच यूनियन का रजिस्ट्रेशन रद्द हो ग...