जमशेदपुर, सितम्बर 20 -- टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) के बोनस पर प्रबंधन और यूनियन के बीच शुक्रवार को समझौता हो गया। इससे 643 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। कर्मचारियों को इसबार 16 प्रतिशत बोनस मिलेगा। पुराने सीरीज के कर्मचारियों को न्यूनतम 44,000 रुपये और अधिकतम 96,000 रुपये, जबकि न्यू सीरीज के कर्मचारियों को 30,500 रुपये बोनस राशि प्राप्त होगी। बोनस फॉर्मूला के तहत कर्मचारियों को पहले 3.34 करोड़ रुपये मिल रहे थे। लगातार बैठकें जारी रहने और बिना निर्णय समाप्त होने के बाद, एमडी जगजीत सिंह ने यूनियन अध्यक्ष और पदाधिकारियों की अपील पर किट्टी राशि में 45 लाख की बढ़ोतरी की। इस तरह कुल 3.79 करोड़ रुपये कर्मचारियों में वितरित किए जाएंगे। यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कर्मचारियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी और आग्रह किय...