जमशेदपुर, नवम्बर 26 -- जमशेदपुर। टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) के प्रबंधन और यूनियन की दो संयुक्त कमेटियों की बैठक बुधवार को होगी। यह यूनियन चुनाव के बाद संयुक्त कमेटियों की पहली बैठक है। बताया जा रहा है कि हाउसिंग कमेटी और कैंटीन कमेटी की बैठक होगी। यूनियन ने प्रबंधन से कर्मचारियों के लिए कुछ घरों की मांग की है। इस मुद्दे पर भी बात होगी। जबकि कैंटीन कमेटी की बैठक में कैंटीन की गुणवत्ता समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। इस नई कमेटियों में हुई बदलाव के तहत महामंत्री त्रिदेव सिंह यूनियन की ओर से मोर्चा संभालेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...