जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) के कर्मचारियों के लंबित ग्रेड पर मंगलवार को भी प्रबंधन और यूनियन के बीच सहमति नहीं बन सकी। 26 माह से लंबित ग्रेड रिवीजन को लेकर बारा संयंत्र के कॉन्फ्रेंस हाल में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बैठक चली, लेकिन निष्कर्ष नहीं निकला। अब बुधवार को भी वार्ता जारी रहेगी। बैठक में ग्रेड के समयांतराल और राशि वृद्धि पर चर्चा हुई। यूनियन ने अपने मांग पत्र में ग्रेड रिवीजन की अवधि कम करने, 30 हजार रुपये से अधिक की राशि वृद्धि सहित कई मुद्दे रखे। वहीं, प्रबंधन ने कहा कि कंपनी का लाभांश घटा है, लागत बढ़ी है और उत्पादन-उत्पादकता भी कम है। प्रबंधन ने हाल ही में टाटा समूह की अन्य कंपनियों के ग्रेड रिवीजन का अध्ययन प्रस्तुत करते हुए बताया कि उनमें ग्रेड की अवधि 7 वर्ष निर्धारित की गई...