जमशेदपुर, जून 24 -- टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) में कर्मचारियों के वेज रिवीजन पर वार्ता तेज करने की मांग पर प्रबंधन ने फेस पंचिंग लागू करने का मुद्दा उठाया। सोमवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच कई मुद्दों को लेकर वार्ता हुई। वार्ता के दौरान यूनियन ने स्थायी कर्मियों की तरह ठेकाकर्मियों के लिए भी कैंटीन की सुविधा बहाल करने की मांग की। इस पर प्रबंधन ने विचार का आश्वासन दिया। साथ ही यूनियन ने ठेकाकर्मियों के ग्रोथ को लेकर प्रस्ताव रखा। यूनियन का कहना था कि ठेकाकर्मियों के वेतन में भी वृद्धि होनी चाहिए। उनका स्किल असेसमेंट कर वेतन वृद्धि तय की जानी चाहिए। प्रबंधन ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए बताया कि ठेकाकर्मियों की स्किल मैपिंग कर ग्रोथ पर विचार किया जाएगा। यूनियन ने यह भी आग्रह किया कि 21 माह से लंबित वेज रिवीजन...