जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- जमशेदपुर। टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) के कर्मचारियों के वार्षिक बोनस पर गुरुवार को प्रबंधन समझौता पर हस्ताक्षर करने के लिए यूनियन को मनाने में असफल रहा। यूनियन ने दो टूक कहा कि 13.9 प्रतिशत बोनस पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। पिछले वर्ष से कम बोनस मंजूर नहीं है। महासचिव त्रिदेव सिंह के साथ जीतकर आए यूनियन पदाधिकारियों और कमेटी मेंबरों ने फार्मूला पर 13.9 प्रतिशत बोनस बनने के प्रबंधन के तर्क को नकार दिया कि पिछले वर्ष से इस वर्ष कंपनी को मुनाफा भी अधिक हुआ है। प्लांट के भीतर सेफ्टी के क्षेत्र में भी अच्छा रिकार्ड है। बोनस फार्मूला क्या है, इसका कभी भी खुलासा नहीं किया गया। इस तरह बोनस समझौता पर हस्ताक्षर नहीं हो पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...