जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- टीएसडीपीएल कर्मचारियों के करीब 25 माह से लंबित ग्रेड रिवीजन पर बुधवार से लगातार ग्रेड कमेटी की वार्ता होगी। समय रहते अब ग्रेड समझौता की बात कही गई। मंगलवार को कंपनी परिसर में दूसरे दिन प्रबंधन-यूनियन के बीच घंटों वार्ता चली। इसमें भी कंपनी ने अपनी वित्तीय स्थिति व योजना बताई। तय हुआ कि लगातार ग्रेड कमेटी की वार्ता होगी, जिसमें सभी बिंदुओं पर सहमति बनाकर लागू कराने का काम होगा। वार्ता में कंपनी प्रबंधन पक्ष से सीएचआरओ करण लखानी, पुनिया स्लोक, संजय मजूमदार, यूनियन से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री त्रिदेव सिंह, अमन जी, सच्चिदानंद, उपेंद्र राय आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...