जमशेदपुर, जुलाई 2 -- टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) के बारा प्लांट में क्रेन संचालन से हेल्पर हटाने के फैसले को लेकर यूनियन और प्रबंधन आमने-सामने आ गए हैं। प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि अब क्रेन में सिर्फ ऑपरेटर (क्रेन ड्राइवर) ही रहेंगे, उन्हें कोई हेल्पर उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे प्रबंधन की टीम बारा प्लांट पहुंची और वहां क्रेन से हेल्पर हटाने का निर्णय सुनाया। जब यह बात यूनियन तक पहुंची तो कुछ यूनियन नेता मौके पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। विरोध के जवाब में प्रबंधन ने कहा कि इस फैसले को लेकर यूनियन के साथ पहले बैठक हो चुकी है, और उसमें यूनियन की ओर से सहमति दी गई थी। प्रबंधन ने दो टूक कहा कि आप लोग जहां चाहें, इस मुद्दे को ले जा सकते हैं। हालांकि, यूनियन नेताओं के सम्मान को ध्यान म...