जमशेदपुर, नवम्बर 22 -- टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीएसडीपीएल) के कलिंगानगर प्लांट को वर्ष 2024-25 के लिए कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवॉर्ड प्लेटिनम कैटेगरी से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार ओडिशा के इंस्टिट्यूट ऑफ क्वालिटी एंड एनवायरनमेंट मैनेजमेंट सर्विसेज द्वारा दिया गया। पुरस्कार कार्यस्थल सुरक्षा के प्रति उत्कृष्ट प्रतिबद्धता की मान्यता है। इस साल के संस्करण में देशभर की 100 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। 19 और 20 नवंबर को भुवनेश्वर में आयोजित समारोह में यह अवॉर्ड ओडिशा विधान सभा की अध्यक्ष सुरमा पाढ़ि और सांसद डॉ. आरएन बेहरा ने प्रदान किया। चीफ राजेश चौधरी ने इसे प्राप्त करते हुए कहा कि यह हमारी सुरक्षा उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमने प्लांट में सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने के लिए डिजिटलाइजेशन, ऑट...