जमशेदपुर, सितम्बर 5 -- टीएसडीपीएल इंप्लाइज यूनियन के चुनाव में एक बार फिर राकेश्वर पांडेय को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया। विपक्ष के नेता त्रिदेव सिंह तीसरी बार यूनियन के महासचिव बनाए गए। निर्वतमान महामंत्री अमन जी ने कमेटी मेंबर की अपनी सीट तो बचा ली, लेकिन उनकी पूरी टीम चुनाव जीतकर नहीं आ पाई। कुल 15 कमेटी मेंबरों के चुनाव में नौ त्रिदेव सिंह तो छह अमन जी के समर्थक चुनाव जीते हैं। चुनाव में अमन जी टीम को झटका लगा है। निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों ने पहले को-ऑप्शन से राकेश्वर पांडेय को चुनाव किया। फिर उनको अध्यक्ष के लिए चुना गया। उसके बाद महामंत्री के रूप में त्रिदेव सिंह को चुन लिया गया। उसके बाद शेष सभी पदाधिकारीयों का चुनाव सीक्रेट वैलेट द्वारा किया गया, जिसमें दो असिस्टेंट सेक्रेटरी, दो वाइस प्रेसिडेंट व एक ट्रेजर का चुनाव ...