जमशेदपुर, जून 25 -- टीएसडीपीएल (टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड) के बारा प्लांट में मंगलवार को मास कम्युनिकेशन मीटिंग हुई, जिसमें कंपनी की उत्पादन-उत्पादकता के साथ कर्मचारियों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठा। मीटिंग में कर्मचारियों के साथ अधिकारियों ने भी विचार रखे। कर्मचारियों के ग्रेड मामले पर भी चर्चा की गई। प्रबंधन की ओर से कंपनी की मांग में आई कमी को दर्शाया गया। साथ ही गुणवतपूर्ण कार्य प्रणाली अपनाने की बात कही गई। मौके पर अनसेफ वर्क का वीडियो भी दिखाया गया। काम के दौरान पूरी सावधानी व सुरक्षा के साथ काम करने की बातें कही गईं। कर्मचारियों के ग्रेड पर भी चर्चा हुई तो कंपनी की उत्पादन व वित्तीय स्थिति को भी बताया गया। शिफ्ट समाप्ति के साथ काम पकड़ने पर जोर दिया गया। समय पर हैंडओवर व टेकओवर करने की बात कही गई। जीएम अश्विनी कुमार न...