जमशेदपुर, जून 17 -- टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी टीएसटीएल (टाटा स्टील टेक्नीकल लिमिटेड) में 1 जुलाई, 2022 से डेपुटेशन पर भेजे गए संदीप धीर को अगले दो वर्षों के लिए कार्यकाल विस्तार (एक्सटेंशन) दिया गया है। इस प्रकार वे फिलहाल इसी कंपनी में कार्यरत रहेंगे। वे वीपी, शेयर्ड सर्विसेस को रिपोर्ट करेंगे तथा अपने कार्य का निष्पादन भुवनेश्वर से करेंगे। इस संबंध में सोमवार को कंपनी के इंट्रानेट पर एक सर्कुलर जारी किया गया। एक अन्य सर्कुलर के अनुसार, इंजीनियरिंग डेवलपमेंट एंड इनोवेशन सेंटर के हेड अरुण कुमार को सेफ्टी ट्रेनिंग ईएंडपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। टाटा स्टील द्वारा अधिग्रहित नीलांचल कंपनी में पूर्व में डेपुटेशन पर भेजे गए विनीत रंजन त्रिपाठी को 4 जुलाई, 2025 से अगले दो वर्षों के लिए कार्यकाल विस्तार मिला है। वहीं, टाटा स्टील के एंटर...