जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- टाटा स्टील से टीएमएच समेत अन्य कुछ सर्विसेज विभाग अलग होकर बनी नई कंपनी टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड में टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आर. रवि प्रसाद के नेतृत्व में यूनियन गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दस सदस्यीय तदर्थ कमेटी का गठन किया गया और इसके निबंधन के लिए ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार को आवेदन कर दिया गया है। श्रम विभाग ने यूनियन के निबंधन के लिए जांच पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द श्रम विभाग की ओर से टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेस इंप्लाइज यूनियन का रजिस्ट्रेशन नंबर आवंटित कर दिया जाएगा। इस प्रकार, टीएमएच में नई यूनियन जल्द ही काम करना शुरू कर देगी। उल्लेखनीय है कि रजिस्ट्रेशन के लिए ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार से आवेदन दिया गया था। रजिस्ट्रार ने जांच की जिम्मेदारी उपश्रमायुक्त को सौंपी थी। उपश...