घाटशिला, अक्टूबर 9 -- बहरागोड़ा।गुरुवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के तत्वावधान में बहरागोड़ा सीएचसी में शंकर नेत्रालय मोबाइल आई सर्जिकल यूनिट के सहयोग से एक भव्य नि:शुल्क जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर शंकर नेत्रालय चेन्नई की सहयोगी संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। मुख्य अतिथियों ने किया शुभारंभ शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. उत्पल मुर्मू, डॉ. संगीता कुमारी और विशिष्ट अतिथि डॉ. सुपर्णा नायेक ने दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह दूर-दराज के क्षेत्रों में लोगों को दृष्टि का उपहार देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। शिविर के पहले दिन लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। शु...