जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- टाटा स्टील फाउंडेशन की सुकिंदा पारिस्थितिकी संरक्षण परियोजना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संगठन (आईयूसीएन) की ओर से मध्यावधि स्व-मूल्यांकन की समीक्षा में परियोजना को प्रकृति-आधारित समाधान (एनबीएस) के वैश्विक मानक के अनुरूप पाया गया है। इसे 60 प्रतिशत स्कोर मिला, जो न्यूनतम 25 प्रतिशत सीमा से काफी अधिक है। सभी आठ मूल्यांकन बिंदुओं पर इसे पर्याप्त रेटिंग प्राप्त हुई है। यह परियोजना टाटा स्टील फाउंडेशन, केंद्रीय रेशम बोर्ड और केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीटीआर एंड टीआई) के सहयोग से चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य ओडिशा के सुकिंदा क्षेत्र में पाई जाने वाली स्थानीय तसर रेशमकीट प्रजाति 'इकोरेस' को पुनर्जीवित करना है, जो आवास नष्ट होने और व्यावसायिक प्रजातियों के आन...