रामगढ़, मई 22 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने को लेकर टाटा स्टील फाउंडेशन ने गुरुवार को वेस्ट बोकारो के पांच गांवों में स्वादकार्ट का शुभारंभ किया। इस पहल के अंतर्गत घाटोटांड, बंजी, मुकुंदबेडा, सारूबेडा और बडगांव की स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से जुड़ी पांच महिला उद्यमियों को सुव्यवस्थित फूड कार्ट और उद्यमशीलता से संबंधित समर्थन प्रदान किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा दीक्षित तथा वेस्ट बोकारो यूनिट लीड आदित्य कुमार सिंह उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति ने टाटा स्टील फाउंडेशन की जमीनी स्तर पर समावेशी विकास और समुदाय-आधारित सहयोग को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को और अधिक दृढ़ता से रेखांकित किया। चयनित लाभार्थी महिलाएं, जो सभी स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की सदस्य हैं। साधारण पृष्ठभूमि से आती...