जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) स्पोर्ट क्लाइंबिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया है। पुणे में 1 से 4 नवंबर तक हुई आईएफएससी एशियन किड्स स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2025 में टीएसएएफ के खिलाड़ियों ने कुल छह पदक जीते। यह प्रतियोगिता अंडर-13 और अंडर-15 आयु वर्गों में लीड, स्पीड और बोल्डर तीनों श्रेणियों में हुई। इसमें भारत सहित दक्षिण कोरिया, जापान, चीन, थाईलैंड, हांगकांग, ईरान, जोर्डन, मलेशिया, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, सिंगापुर और फिलीपींस समेत 13 देशों के खिलाड़ी शामिल हुए। टीएसएएफ एकेडमी से 12 एथलीट भारतीय टीम में थे। पदक विजेताओं में सुधर्शन मुर्मू ने गोल्ड (यूथ सी स्पीड ब्वॉयज), आकाश सोरेन ने गोल्ड (यूथ डी स्पीड ब्वॉयज), शंकर सिंह कुंटिया ने सिल्वर (यूथ डी स्पीड ब्वॉयज) और स...