जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) के स्पोर्ट क्लाइंबिंग एथलीट ने इतिहास रच दिया। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित टाटा स्टील स्पोर्ट क्लाइंबिंग अकादमी में 5 से 8 सितंबर तक आयोजित 29वीं आईएमएफ ईस्ट जोन स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2025 में उन्होंने 54 में से 52 पदक जीत लिए। खास बात यह रही कि सभी गोल्ड मेडल्स टीएसएएफ ने अपने नाम किए। प्रतियोगिता में झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा से लगभग 125 क्लाइंबर्स ने सब-जूनियर, जूनियर और ओपन कैटेगरी में लीड, स्पीड और बोल्डरिंग इवेंट्स में हिस्सा लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अभिजीत अविनाश ननोती (एमडी, जेसीएपीसीपीएल) थे। इसके अलावा मुकुल विनायक चौधरी (चीफ स्पोर्ट्स, टाटा स्टील), हेमंत गुप्ता (हेड, स्पोर्ट्स अकादमीज़ एवं एडवेंचर प्रोग्राम, टाटा स्टील) और जेसी...