चक्रधरपुर, नवम्बर 7 -- टीएलसी विभाग में डी केटेगराईज्ड रंनिंग कर्मचारियों को लिए जाने के बजाय अन्य विभागों के कर्मचारियों को नियुक्त किए जाने का मेंस यूनियन ने पुरजोर विरोध किया है। इस सबंध में मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम, सिनियर डीओएम (कोचिंग), सिनियर डीईई (जी) सिनियर डीएमई, सिनियर डीईई से सिलसिलेवार ढंग से मुलाकात कर इस समस्या को रखा। मेंस यूनियन के सदस्यों ने तर्क दिया है कि रेल प्रशासन रेलवे बोर्ड के नियमोंं का उलंघन कर टीएलसी विभाग में डिकेटेगराईज्ड रनिंग कर्मियों को नियुक्ति देने के बजाय अन्य विभागों के ओएस एवं जुनियर क्लर्क को नियुक्त दिए जाने का आरोप लगाया है। बतातें चलें कि ट्रेन लाईिटंग कोचिंग विभाग में डी केटेगराईज्ड रनिंग कर्मियों को ही नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान है ...