बेगुसराय, अगस्त 19 -- बेगूसराय। तारा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन विक्रमपुर में बीएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं के लिए दो दिवसीय टीएलएम कार्यशाला हुई। कार्यशाला की शुरुआत महाविद्यालय के सचिव राजकिशोर सिंह, प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह व प्राध्यापकों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी। राजकिशोर सिंह ने कहा कि टीचिंग लर्निंग मटेरियल की कार्यशाला से काफी लाभ होगा। इसकी मदद से बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ा सकेंगे। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय इस तरह की विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन आगे भी होता रहेगा। ताकि प्रशिक्षुओं को शिक्षण पेशा में किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो। कार्यशाला में बतौर कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर इंचार्ज कुमार सौरव एवं प्राध्यापक गोपाल कुमार झा थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...