श्रावस्ती, फरवरी 2 -- श्रावस्ती, संवाददाता। दिव्यांग बच्चों के शिक्षण को सरल, स्पष्ट व सुगम बनाने के लिए टीएलएम निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों की उपयोगी शिक्षण के लिए टीएलएम तैयार करने की जानकारी दी गई। जिससे बच्चों की शिक्षा को रोचक बनाया जा सके। विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक को नोडल शिक्षक के रूप में नामित किया गया है। इस तरह 984 स्कूलों में एक-एक शिक्षक दिव्यांग बच्चों के लिए नोडल टीचर बनाए गए हैं। नोडल शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों के लिए टीएलएम बनाए जाने की जानकारी प्रदान करने को लेकर रविवार को प्राथमिक विद्यालय भिनगा प्रथम में एक दिवसीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें इटिनेरेन्ट टीचर्स के माध्य...