बगहा, दिसम्बर 20 -- मझौलिया। सीताराम 2 उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसरैया में शुक्रवार काे संकुल स्तरीय टीएमएल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 09 विद्यालयों के छात्र छात्राओं और शिक्षकों की भागीदारी रही। मुख्य अतिथि बीईओ हफीजुर्रहमान ने विज्ञान और पर्यावरण नामक विषयक के लिये प्राथमिक विद्यालय गोड़ासेमरा शेरा को प्रथम पुरस्कार, प्राथमिक विद्यालय लालसरैया पासवान टोला को द्वितीय पुरस्कार, मध्य विद्यालय गोड़ासेमरा को तृतीय पुरस्कार, प्राथमिक विद्यालय कठइयाँ को चतुर्थ पुरस्कार और उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालसरैया कोलनी को पंचम पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बाकी प्रतिभागी विद्यालयों को मात्र सांत्वना पुरस्कार मिला। बीईओ ने इस अवसर पर कहा कि मेले का उद्देश्य छात्रों को पाठ्य पुस्तक आधारित शिक्षा के साथ-साथ प्रायोगिक एवं दृश्य माध्यम से सीखने के अवसर प्र...