बेगुसराय, जनवरी 29 -- बेगूसराय। राजकीय कृत सावित्री प्लस 2 विद्यालय उलाव में बुधवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। संकुल स्तरीय टीएलएम मेला में 18 विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिनिधित्व किया। मेला का उद्घाटन बीआरपी रंजीत पासवान व सीआरसी संचालक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. ओमप्रकाश ने फीता काटकर किया। बीआरपी ने कहा कि टीएलएम कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा में निखार आती है और नई तकनीक से रूबरू होते हैं। मध्य विद्यालय कमरुद्दीनपुर की कुमारी सीमा को प्रथम स्थान मिला व उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैलाशपुर के सज्जन कुमार शर्मा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं, उर्दू प्राथमिक डुमरी के फिरोज रहमत को तीसरा स्थान मिला। मौके पर सुरेश राम, संजीव कुमार, नवीन कुमार, बबलू पंडित, रेणु कुमारी, उपेंद्र चौधरी, अरुण कुमार, उमेश कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्...