गया, मार्च 1 -- प्रखंड संसाधन केंद्र बांकेबाजार में शनिवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम 2.0 मेले का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड की 11 पंचायतों के कंपलेक्स रिसोर्स सेंटर से चयनित कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों द्वारा टीएलएम प्रदर्शन किया गया। इस मेला में 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया जो गणित, अंग्रेजी, हिन्दी, उर्दू, ईवीएस विषय पर आधारित टीएलएम का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल द्वारा कुल 5 प्रतिभागियों का चयन किया गया। सफल उम्मीदवार विषयवार गणित से संतोष कुमार, हिन्दी से अर्चना कुमारी, उर्दू से जीनत शादाब अंग्रेजी से फिरदौस आलम एवं अंग्रेजी से प्रिया शुक्ला का चयन किया गया। मौके पर संचालक पवन कुमार प्रभाकर, नागेश्वर दास, समन्वयक जितेंद्र कुमार, प्रखंड संसाधन केंद्र के कर्मी नीतीश कुमार, कौशल किशोर, मनीष कुमार, सीताराम प्रसाद, अजहर सुल्तान आदि उपस्थित थ...