बेगुसराय, जनवरी 29 -- नावकोठी, निज संवाददाता। संकुल संसाधन केन्द्र चकमुजफ्फर एवं समसा में टीएलएम मेला का आयोजन बुधवार को किया गया। संकुल संसाधन केंद्र चकमुजफ्फर में उद्घाटन बीआरपी नवल किशोर झा, प्रभारी प्रधानाध्यापिका इन्दु कुमारी, समन्वयक इन्द्र देव महतो, कन्हैया कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बीआरपी नवल किशोर झा ने कहा कि टीएलएम वह माध्यम है जिससे सीखना आसान हो जाता है। समय की बचत होती है तथा लागत मूल्य भी कम लगता है। इसमें सीखना छात्र केन्द्रित हो जाता है। संकुल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकमुजफ्फर,हसनपुर बागर, प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा,नाथ बागर,इसफा, अनुसूचित टोल बागर प्रतिभागी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने अपने अपने टीएलएम के साथ हिस्सा लिया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर बागर को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा को द्वितीय तथा प्राथमिक विद्य...