बेगुसराय, जनवरी 28 -- भगवानपुर, निज संवाददाता।उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहदौली संकुल में मंगलवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया।संकुल स्तरीय टीएलएम मेला में 5 विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिनिधित्व किया। मेला का उदघाटन एमएम रहमानी बीएड कॉलेज के प्राध्यापक जितेंद्र कुमार मौर्य व सेवानिवृत्त प्रधान कैलाश साह ने फीता काट कर किया।मौर्या ने कहा कि विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाएं पठन-पाठन को रुचिपूर्ण बनाने के लिए नवाचार को अपना रहे हैं। जिसके कारण बच्चों में दक्षता का विकास हो रहा है। इस मेला में मिडिल स्कूल मेहदौली, उत्क्रमित मिडिल स्कूल भरडीहा, प्राइमरी हंडालपुर, बगरस व लालूनगर मेहदौली के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने-अपने टीएलएम का प्रदर्शन किया।निर्णायक द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा निर्मित टीएलएम के बारे में विस्तार से जानकारी ली ग...