बक्सर, दिसम्बर 4 -- युवा के लिए ------ उत्साह केसठ हाई स्कूल में गुरूवार को टीएलएम मेला का हुआ आयोजन संकुल स्तरीय शिक्षकों एवं बच्चों ने दिखाया नवाचार व टीएलएम नावानगर/केसठ, एक संवाददाता। केसठ हाई स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया, जिसमें संकुलस्तरीय विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों ने भाग लिया। मेला का उदघाटन संकुल समन्वयक मनोज कुमार और संचालन सह हाई स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका भावना कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान प्रतिभागी शिक्षकों व छात्रों ने शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) का प्रदर्शन किया। संकुल समन्वयक ने बताया कि मेला का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ छात्रों की बुनियादी साक्षरता और कौशल को मजबूत करना है। मेला में शिक्षकों द्वारा बनाए गए नवा...