गया, जनवरी 21 -- आमस के सुग्गी हाई स्कूल की ओर से मिडिल स्कूल सुग्गी में बुधवार को संकुल स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला लगाया गया। सीआरसी व प्रधानाध्यापक डॉ निरंजन प्रसाद ने बताया कि मेले में सुग्गी मिडिल स्कूल, मुंगराइन, मोरैनियां व तिलैया, बनकट टू, बभंडीह प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों ने अपने द्वारा बनाए मटेरियल प्रदर्शनी किया। मैथ में तिलैया प्राइमरी स्कूल के सतेंद्र कुमार, पर्यावरण व हिंदी में सुग्गी मिडिल स्कूल के शगुफ्ता राहत व अवंती कुमारी, उर्दू में बनकट स्कूल के राजीव हुसैन और इंग्लिश में मुंगराइन स्कूल के वकील अहमद की प्रदर्शनी को प्रथम स्थान मिला। शिक्षकों ने बताया कि इस तरह की प्रदर्शनी से उनमें बच्चों को सिखाने की कुशलता बढ़ती है और बच्चे भी सीखते हैं। साथ शिक्षा की बेहतरी का माहौल बनाता है। बीआरपी उमेश सिंह ने बताय...