भागलपुर, दिसम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहरी क्षेत्र के प्रारंभिक विद्यालयों में शनिवार को कक्षा तीन से पांच तक के छात्रों के अध्ययन-अध्यापन में नवीनता के लिए यूसीआरसी स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। सरयू देवी मोहनलाल इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय मिरजानहाट में संकुल के संबद्ध विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राओं ने अपने टीचिंग लर्निंग मटेरियल यानी टीएलएम को प्रदर्शित किया। मध्य विद्यालय मारूफचक की किरण कुमारी के टीएलएम को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय वारसलीगंज के शिक्षक रविशंकर के टीएलएम को द्वितीय और उर्दू मध्य विद्यालय हुसैनाबाद के शिक्षक अभिषेक कुमार के टीएलएम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रदर्शनी में जोड़, घटाव व पहाड़े, विभिन्न प्रकार के प्रदूषण की रोकथाम, संख्याओं के मान, जल संरक्षण विषय से संबंधित प्रोज...