मैनपुरी, नवम्बर 22 -- राजकीय हाईस्कूल रोशिंगपुर में शनिवार को विज्ञान व गणित क्लब के बैनरतले टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। मेले में गणित व विज्ञान विषय से संबंधित मॉडल, चार्ट व पोस्टर के माध्यम से नवाचार के प्रयोग प्रस्तुत किए गए। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मॉडल निर्माण के लिए प्रेरित किया। जिसके परिणामस्वरूप छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रचनात्मक मॉडल एवं चार्ट तैयार कर प्रदर्शित किए। प्रधानाचार्य संतोष कुमार शाक्य ने मेले का अवलोकन करते हुए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। कहा कि ऐसी गतिविधियां विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं रचनात्मकता का विकास करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...