सीवान, फरवरी 23 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। बच्चों के बेहतर विकास के लिए प्रखंड के बीआरसी परिसर में बीइओ राजीव कुमार पांडेय के देख रख में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। वहीं, भाग लेने वाले सभी प्रदर्शनी को सराहा गया। दर्जनों स्कूल के बच्चे सहित शिक्षकों ने भाग लिया। बीईओ राजीव पांडे ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन से बच्चे में कुछ नए करने का कौशल का विकास होता है। टीएलएम प्रतियोगिता में जल स्रोत के बारे में मध्य विद्यालय पुरैना एसी टोला के शिक्षिका ने बेहतर तरीके से बताया। दूसरे स्थान पर चक पडरौना के शिक्षिका नीलोफर नाज ने सब्जी, फल, फ्रूट्स का स्वाद और रंग के बारे में बताया। वहीं, मध्य विद्यालय के खोड़ीपाकड़ के शिक्षिका प्रिया रानी विपरीतार्थक शब्द के बारे में विस्तार पूर्वक बताया बताने के अलावा इसकी बेहतरीन जानकारी दी कि बच्चों ...