मुंगेर, दिसम्बर 7 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को रमनकाबाद स्थित ललिता स्मारक उच्च विद्यालय में वर्ग 1 से 5 का निपुण टीएलएम मेला 3*0 का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित टीएलएम मेला में सीआरसी अन्तर्गत सभी विद्यालय से एक एक प्रतिभागी ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने बारी बारी से अपना टीएलएम प्रस्तुत किया। इस मौके पर बीडीओ सह बीईओ प्रियंका कुमारी, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के व्याख्याता पप्पू हरिजन, संचालक मो इरफान आलम और समन्वयक कपिल देव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। सभी प्रतिभागी टीएलम में बेहतर प्रदर्शन किया। बेहतर तीन प्रतिभागियों का चयन किया किया। इस प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय कठौतिया मुसहरी के प्रिंस राज चौहान प्रथम, प्राथमिक विद्यालय ...