बेगुसराय, जनवरी 29 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जेके इंटर स्कूल में बुधवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों ने टीएलएम प्रदर्श का प्रदर्शन किया। इसमें जेके इंटर स्कूल प्रथम, मध्य विद्यालय बाघी द्वितीय व मध्य विद्यालय रघुवरनगर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। टीएलएम मेले में इन स्कूलों के अलावा मध्य विद्यालय वार्ड नंबर तीन, मध्य विद्यालय पनहास, मध्य विद्यालय अनुसूचित पोखरिया, मध्य विद्यालय बाघी, प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 15, मध्य विद्यालय पहाड़चक, प्राथमिक विद्यालय विषहरस्थान, प्राथमिक विद्यालय आनंदपुर, मध्य विद्यालय महमदपुर, प्राथमिक विद्यालय गाछी टोला, प्राथमिक विद्यालय लोहियानगर आदि के 60 शिक्षकों ने टीएलएम प्रदर्श का प्रदर्शन किया। टीएलएम के माध्यम से गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व हिंदी के शिक्षण कार्य के तरीके को बताय...