बगहा, दिसम्बर 5 -- बगहा, हमारे संवाददाता। प्रखंड बगहा दो के उच्च माध्यमिक विद्यालय यमुनापुर टड़वलिया संकूल में शुक्रवार को टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला का आयोजन किया गया। मेले में सीआरसी के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। सीआरसीसी प्रमोद राम व व्यवस्थापक दीपनारायण काजी ने बताया कि इस मेला में प्रथम स्थान पर प्राथमिक विद्यालय बिन्दौलिया तथा दूसरे स्थान पर प्राथमिक विद्यालय पटेहरा रहा। मौके पर प्रधान शिक्षको में अरविन्द कुमार चौधरी, पीएस पटेहरा की प्रधान शिक्षिका नीतू कुमारी के साथ पूजा, पीएस जयनगर से सौरभ कुमार, पीएस फरसहनी से विजय प्रताप कुमार आदि उपस्थित थे। टीएलएम मेले में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल, शिक्षण-सामग्री, वैज्ञानिक उपकरण, चार्ट और विभिन्न शैक्षण...