बगहा, जनवरी 22 -- मझौलिया,एक प्रतिनिधि राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में बुधबार को सम्पन्न प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला में जिला शिक्षा पदाधिकारी रबीन्द्र कुमार ,बीडीओ डॉ. राजीव कुमार, बीईओ हफीजुर्रहमान समेत निर्णायक मंडली के टीम ने विभिन्न संकायों में कुल पांच सीआरसी का चयन किया।चयनित शिक्षकों की भागीदारी जिला स्तर पर होने वाले मेला में होगी।जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफीजुर्रहमान ने दी।उन्होंने बताया कि 29 संकुल में महज 05 संकुल के शिक्षकों का बेहतर प्रदर्श रहा।उन्होंने बताया कि पर्यावरण के क्षेत्र में सीआरसी बैठनिया की शिक्षक किरण कुमारी,गणित विषय मे उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षक लक्की कुमारी,अंग्रेजी विषय मे पारस पकड़ी की शिक्षक स्वेता सिंह, उर्दू विषय मे प्राथमिक विद्यालय मझौलिया के वकील अखतर, हिंदी विषय मे उत्क्रमित मध्य विद्यालय ...