बगहा, जनवरी 19 -- मैनाटाड़। प्रखंड स्तरीय हुये टीएलएम मेले में सरदार मंगल सिंह प्रोजेक्ट कन्या उच्च वद्यिालय प्लस टू की छात्राओं को अव्वल आने पर सम्मानित किया गया।वद्यिालय परिसर में प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश प्रसाद यादव सहित शक्षिकों के द्वारा टीएलएम में अवष्किार अभियान के तहत सबसे अच्छा प्रेजेंटेशन देने वाली वद्यिालय के वर्ग नवीं की छात्रायें राजनंदनी, नंदिता शर्मा और साफिया जावेद को सम्मानित किया गया।साथ ही उनके उज्जवल भवष्यि की कामना की गयी ।मौके पर शक्षिक, शक्षिकिायें और छात्रायें मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...