भदोही, नवम्बर 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के निर्देशन में सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर टीएलएम निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग कर अपना विचार व्यक्त की। डायट प्राचार्य विकास चौधरी के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग करते हुए शिक्षा विषयक संवाद भी की। इस दौरान प्रवक्ता गणेश कुमार एवं जय प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की महत्ता पर चर्चा किए। कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता शिक्षा की सृजनशीलता एवं गुणवत्ता लिए अति महत्व पूर्ण है। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता गुनराज सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में संजीत भारती, कुतुबुद्दीन खान एवं डॉ. चांदनी सिंह मौजूद रही। इस मौके पर शशांक शेखर ...